23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यक्ष्मा मुक्त भारत अभियान में सहभागिता जरूरी

यक्ष्मा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड के नरही पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत टीबी फोरम की बैठक पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

श्रीबंशीधर नगर. यक्ष्मा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड के नरही पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत टीबी फोरम की बैठक पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सीएचओ अभय कुमार यादव ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दिया. उन्होंने कहा कि यक्ष्मा से ग्रसित इलाजरत मरीजों को सरकार द्वारा पहले 500 रुपये प्रतिमाह सहायता राशि दिया जाता था, इसे बढ़ाकर अब एक हजार रुपये कर दिया गया है.उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से इसकी जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि यक्ष्मा मुक्त भारत अभियान की सफलता में आप सबों का सहयोग अपेक्षित है.उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग किया जायेगा.यदि किसी व्यक्ति में यक्ष्मा के लक्षण पाये जाते हैं, तो उनका इलाज प्रारंभ किया जायेगा.उन्होंने कहा कि इसके लिये लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें तथा यक्ष्मा मुक्त भारत बनावें.बैठक में सीएचओ सौम्या गुप्ता,एसटीएस सुनील कुमार,एसटीएलसी अनिमेष राज,ए एन एम अंजू कुमारी,सोना कुमारी,बीटीटी सुनीता कुमारी,सहिया रवि कांति देवी,रुकसाना परवीन,हबी खातून,पूजा कुमारी,रिंकी देवी,ए पीएस शोभा देवी,सहिया साथी रेणु देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel