हरिहरपुर. लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं दूसरे तरफ़ सोन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर सोन तटीय गांव के लोग चिंतित व डरे,सहमे हुए दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मेरौनी,व लोहरगडा के कुछ लोग सोन नदी के बीचोंबीच ढाब में रह कर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और बाढ़ के प्रकोप से तनिक भी नहीं डरते और जब नदी में बाढ़ उफान पर रहता है, तो प्रशासन से बचाने का गुहार लगाते हैं. बावजूद कुछ लोग अभी भी नदी के बीचों बीच रह कर धानरोपनी कर रहे हैं. उक्त जानकारी वहीं के लोग ने दिया. इस संबंध में हरिहरपुर ओपी प्रभारी सैफुल्लाह अंसारी ने लोगों से पुनः अपील किया है कि बाढ़ आने से पहले सकुशल वापस आ जायें.
बारिश में गिरा घर, परिवार हुए बेघर
चिनिया. प्रखंड के खुरी गांव मे तीन दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश से रामबदन मिस्त्री के मिट्टी का घर गिर गया. रामबदन मिस्त्री ने कहा कि लगातार हो रहे तेज बारिश से मंगलवार के दिन में एकाएक मिट्टी का बना घर गिर गया. घर गिरने से वे लोग बेघर हो गये हैं. प्रशासन से सहयोग की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है