प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पौधा लगायें प्रतिनिधि, गढ़वा एकल विद्यालय के तत्वावधान में जिले के चिनियां प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया. रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, एकल अभियान गढ़वा के अध्यक्ष डॉक्टर पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाये. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ रुद्र प्रताप ने कहा कि पेड़ मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एक व्यक्ति 24 घंटे में लगभग 500 लीटर ऑक्सीजन का उपयोग करता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पौधा लगाना चाहिए. वृक्ष प्राकृतिक आवास प्रदान करते हैं. जहां पक्षी, जानवर आदि रहते हैं. इससे जैव विविधता बनी रहती है.स्वच्छ वायु, ऑक्सीजन की प्राप्ति, मिट्टी की उर्वरता, जल संरक्षण के साथ आर्थिक, सामाजिक लाभ शामिल है. रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे वातावरण के हानिकारक गैस को सुख लेते हैं. पेड़ की जड़ें जल संरक्षित करती है. इससे भूजल स्तर में सुधार होता है. सूखे के समय में मिट्टी में नमी रहती है. पौधारोपण वर्षा के अवसर बढ़ाते हैं जो कृषि के लिए फायदेमंद है. एकल अभियान के अध्यक्ष डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि वृक्ष हमें फल, लकड़ी के अलावा औषधी भी प्रदान करते हैं. साथ ही छाया के अलावा हरा भरा वातावरण मिलता है. इसलिये हम सभी को मिलकर पौधरोपण करना चाहिए. इससे प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है.उन्होंने कहा कि एकल अभियान के तहत लगभग 25 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. मौके पर चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार, अभियान के अंचल सचिव अरुण कुमार मेहता, अंचल संगठन सचिव सियाराम शरण वर्मा, अंचल ग्रामोत्थान योजना अध्यक्ष संजय प्रसाद, अंचल अभियान प्रमुख जितेंद्र कुमार यादव, संच समिति सदस्य विजय सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रामसागर यादव, कपिल प्रसाद, संच प्रशिक्षक शिव शंकर यादव, महेंद्र यादव, दुर्गावती देवी, आचार्य सुनीता देवी, सबला देवी, कमला देवी, सरिता देवी, प्रतिमा कुमारी, राम प्रताप सिंह, अनिल सिंह सहित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है