23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की ट्रेनिंग मिली

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़गड़ थाना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़गड़ थाना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित बड़गड़ : गढ़वा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़गड़ थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान सड़क दुर्घटना, नदी या गहरे पानी में डूबने, सहित अन्य दुर्घटनाओं से प्रभावित लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने से संबंधित जाकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए चिकित्सक दयानंद प्रभाकर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वाहन दुर्घटना के दौरान सबसे पहले दुर्घटना में घायल लोगों को रक्त बहाव को रोकने, तत्काल अस्पताल भेजने, और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटना में अधिकतर विलंब होने के कारण अधिकतर घायल व्यक्तियों को खून बह जाता है, जिसके कारण अधिकतर मौत हो रही है. इसी तरह से अन्य दुर्घटनाओं में भी लोगों को सबसे पहले स्वास्थ्य लाभ दिलाना प्राथमिकता की सूची में रखा जाए ताकि लोगों का अनमोल जिंदगी बचायी जा सके. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सांप के काटने के बाद लोग विलंब करते हैं वह विलंब ना हो और झाड़ फूंक से बचते हुए सबसे पहले अस्पताल पहुंचें, इसके लिए भी लोगों को जागरूक करना हम सबों का कर्तव्य है. इस मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य, स्वास्थ्य कर्मी शिकंद्र कुमार, पुअनि विजय शंकर राय, सअनि प्रभु प्रसाद मेहता, दिनेश चंद्र मांझी, हवलदार सवना किस्कू, वृजमोहन राम सहित अन्य आरक्षी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel