धुरकी. धुरकी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा गांव के मुख्य सड़क के पास अवैध रूप से बिना चालान के बालू का परिवहन करने के आरोप में एक ट्रैक्टर को पकड़ा है. चालक पुलिस की गाड़ी को देख कर झाड़ी में ट्रैक्टर खड़ा कर भागने में सफल रहा. पकड़े गये उक्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग गढ़वा को पुलिस ने प्रतिवेदन भेजा है. धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए धुरकी पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से खनन व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है