गढ़वा. गढ़वा थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंचल अधिकारी सफी आलम, गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. इसकी जानकारी देते हुए गढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर थाना दिवस आयोजित किया गया. इसमें जमीन विवाद से संबंधित 24 मामले आये. उन सभी मामलों को सुलझाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की गयी. कुछ विवाद में लोक अदालत जाने का भी सुझाव दिया गया. गढ़वा के अंचल अधिकारी सफी आलम ने बताया कि इसमें ज्यादातर मामले पारिवारिक विवाद एवं आपसी बंटवारा से संबंधित ही आये थे. लोगों को मिलजुल शांति पूर्ण तरीके से रहने एवं आपसी समन्वय स्थापित कर बंटवारा कर लेने को कहा गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी रविंद्र कुमार यादव, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शरीफ अंसारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पुलिस अधिकारियों ने साइबर फ्राड, सड़क सुरक्षा एवं नशा के प्रति जागरूक करने की दिशा में आवश्यक जानकारी दिया.
जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया
गढ़वा. सोशल वर्कर संस्था के तत्वाधान में जरूरतमंद के लिए एक यूनिट रक्तदान कराया गया.संस्था के संचालक आकाश केसरी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के कर्मी से यह सूचना मिली किश्री बंशीधर नगर कि रहने वाले रामचंद्र यादव जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें तत्काल रक्त की जरूरत है. इसके बाद संस्था के सदस्य सुधांशु देव से बात कर रक्तदान कराया. सुधांशु ने बताया कि यह उनका पाचवां रक्तदान है. मौके पर संस्था के सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, शुभम केशरवानी,उत्तम कश्यप, विवेक कांस्यकार,अक्षय गुप्ता,अनमोल कश्यप,आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है