प्रतिनिधि, गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में बैठक का आयोजन कर 23 अगस्त को आयोजित स्टेम डीएलडी प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में गढ़वा के 10 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता बीएसकेडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य रीना कुमारी ने की. जबकि कार्यक्रम की समीक्षा सीबीएसई अस्सिटेंट सेक्रेट्री पटना रवि प्रकाश ने की. उन्होंने कहा कि स्टेम डीएलडी एक अत्याधुनिक शैक्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो शिक्षकों और छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित जैसे विषयों में डिजिटल शिक्षण तकनीकों के माध्यम से सशक्त बनाने पर केंद्रित है. यह कार्यक्रम डिजिटल टूल्स और इंटरैक्टिव शिक्षण विधियों का उपयोग कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता, समस्या-समाधान कौशल और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देता है. इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से लैस करना है. इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालन राजू रंजन चौधरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है