श्री बंशीधर नगर. 23 मार्च से श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-12453/12454) रुकने लगेगी. सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने बताया कि सांसद वीडी राम के प्रयास से स्थानीय लोगों की मांग पूरी हो रही है. 23 मार्च को रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें सांसद भी मौजूद रहेंगे. वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे. श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होने से जिले के अलावे सीमावर्ती छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है