23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी खरीद मामले में पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय में की पड़ताल

फर्जी खरीद मामले में पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय में की पड़ताल

प्रतिनिधि, भवनाथपुर पीएम श्री योजना के तहत सिंदुरिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा में लाखों रुपये की फर्जी सामग्री खरीद का मामला सामने आया है. गुरुवार को पंचायत मुखिया नंदलाल पाठक के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी से पूछताछ की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता न बरते जाने और घटिया सामग्री आपूर्ति को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. मुखिया श्री पाठक ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय के विकास के लिए फंड आता है, लेकिन न तो पंचायत को कोई जानकारी दी जाती है और न ही सही तरीके से सामान की खरीद होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में 400 रुपये का फुटबॉल 1300 रुपये में खरीदा गया है और अधिकांश आपूर्ति की गई सामग्री बेहद घटिया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन आपूर्तिकर्ताओं ने घटिया सामान भेजा है, उनकी सामग्री वापस कराई जाए. यदि गड़बड़ी में सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा कदम उठाया जाएगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब हर महीने पंचायत प्रतिनिधियों और विद्यालय प्रबंधन के बीच बैठक होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे और छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके। प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी ने सफाई देते हुए कहा कि 12 अप्रैल को जिला स्तर पर आयोजित बैठक में पीएम श्री योजना की राशि उपलब्ध होने की जानकारी दी गई थी. आपूर्ति के लिए बीडर जिला से ही तय किया गया था, और सामग्री की खरीद व आपूर्ति वहीं से हुई. विद्यालय प्रबंधन को इस प्रक्रिया की पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि जांच के लिए आए अधिकारियों को घटिया सामग्री की लिखित जानकारी दी गई है। प्रधानाध्यापिका ने यह भी बताया कि 15 अप्रैल को भवनाथपुर निवासी सुधीर गुप्ता ने बिना पूर्व सूचना के विद्यालय आकर इवेंट भी कराया था, जिसमें विद्यालय की कोई भूमिका नहीं रही. इस मौके पर बीडीसी संजू देवी, बीडीसी प्रतिनिधि प्रदीप कुमार गुप्ता, रवी कुमार, संतोष कुमार, दीपक जयसवाल, ददुली साह, आनंद पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel