गढ़वा : उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने एडवांस हाजिरी बनाने के मामलें में एक राजस्व कर्मचारी सहित तीन कर्मियों पर कार्रवाई की है. वहीं दो कर्मियों से अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा है. डीसी ने राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. जबकि एक निम्नवर्गीय लिपिक का स्थानांतरण और एक सफाई कर्मी का दो दिन का वेतन काट दिया है. मामला डंडा प्रखंड का है. डीसी ने नौ जुलाई को क्षेत्र भ्रमण के दौरान डंडा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में डंडा अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार तिवारी, निम्नवर्गीय लिपिक दीपक कुमार दुबे और सफाई कर्मचारी अंजू देवी उपस्थिति पंजी में एडवांस हाजिरी बनाया हुआ पाया था. इसी मामले में डीसी ने यह कार्रवाई की है. निलंबित किए गये राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार तिवारी का मुख्यालय रंका बनाया गया है. जबकि सहायक दीपक कुमार दुबे को डंडा अंचल कार्यालय से रमना प्रखंड कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. डीसी ने डंडा अंचल में दीपक के जगह पर रमना प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रामानुज शुक्ला को डंडा अंचल कार्यालय में पदस्थापित किया है. वहीं सफाई कर्मी अंजू देवी का दो दिन का वेतन काटा गया है. बताया गया कि 16 जुलाई को डीसी के डंडई प्रखंड कार्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में दो सहायक अरूण कुमार रवि और प्रभाशंकर दुबे अनुपस्थित पाये गये थे. डीसी ने दोनों सहायकों को 28 जुलाई को स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. –
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है