श्री बंशीधर नगर. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी ने सुरक्षा संवाद बैठक की. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की. बैठक में थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे निर्कभी होकर अपना व्यवसाय संचालित करें, पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और तत्पर है. यदि किसी भी प्रकार की अपराध या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तत्काल थाना को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता में है और त्योहारों व विशेष अवसरों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए समन्वयपूर्ण प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है