24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल का डॉक्टर क्वार्टर परिसर जलमग्न,परेशानी

मंगलवार से हो रही बारिश के कारण गढ़वा का डॉक्टर क्वार्टर जलमग्न हो गया है

प्रभाष मिश्रा, गढ़वा

मंगलवार से हो रही बारिश के कारण गढ़वा का डॉक्टर क्वार्टर जलमग्न हो गया है. बुधवार को डॉक्टरों का पानी पार कर ड्यूटी जाना पड़ा. इस बीच गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने नगर पर्षद को पत्र लिखकर डाक्टरों के क्वार्टर परिसर जमा पानी की निकासी मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा है. बताया गया कि गढ़वा के सदर अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के रहने के लिए जो आवास बना है, उसमें सिविल सर्जन का भी आवास है. पूर्व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार इस परिसर में बने आवास में रहते थे. कहा गया कि परिसर में पानी जमा होने के कारण डॉक्टरों को ड्यूटी सहित अन्य आवश्यक काम के लिए निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना हैं कि डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए जो आवास बना है, उसमें जल निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

इन्हें मिला है आवास

डाक्टर क्वार्टर में छह चिकित्सकों के नाम आवास का आवंटन किया गया है, जिसमें डॉ टी पीयूष ,डॉ अमित कुमार डॉ आरएस सिंह डीपीएम नीरज कुमार भगत आदि शामिल हैं .

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी का कहना हैं इस समस्या का स्थायी समाधान हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. नगर पार्षद को लिखा गया है.

यह है गढ़वा सदर अस्पताल की स्थिति

आयुष चिकित्सालय भी जलमग्न

कुपोषण उपचार केंद्र के पास भी जमा हैं पानी

डॉक्टरों को सता रहा है सांप बिच्छू का खतरा

मोटर भी पानी में डूबा, करंट प्रवाह का भी खतरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel