24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीओ ने दिया भरोसा

खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का एसडीओ ने दिया भरोसा

गढ़वा.

रविवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने कांडी प्रखंड के सुंडीपुर गांव का औचक दौरा किया. यहां उन्होंने राजकीय कृत मध्य विद्यालय सुंडीपुर के खेल मैदान में अवैध कब्जा एवं पठन-पाठन में बाधा पहुंचाने संबंधी मिली सामूहिक जनशिकायत पर संज्ञान लेकर नागरिकों की उपस्थिति में स्थल जांच की तथा लोगों से फीडबैक लिया. उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह इस गांव के 210 लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र सदर एसडीएम संजय कुमार को मिला था. इसमें स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह, राजकीय कृत मध्य विद्यालय सुंडीपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, इस विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी, मुखिया गाड़ा खुर्द आरती कुमारी, बीडीसी किरण देवी सहित 210 लोगों के हस्ताक्षर थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खेल मैदान की स्थल जांच की. मौके पर उन्हें पूरे खेल मैदान में अतिक्रमण मिला. जांच के दौरान गांव के सैकड़ों लोग उनके साथ थे. सभी इस खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के पक्षधर दिखे. संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन कानून के साथ साथ जन भावनाओं से चलता है, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. इसलिए जब पूरा गांव इस खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने का पक्षधर है, तो अतिक्रमण मुक्त न होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कांडी अंचल अधिकारी के स्तर से इस खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के लिए बहुत जल्द अभियान चलाया जायेगा. जरूरत अनुसार दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. गांव के लोगों ने शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर गांव पहुंचे एसडीएम संजय कुमार का आभार व्यक्त किया.

उपस्थित लोग : इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि करण कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य बैजनाथ मिस्त्री के अलावा महेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी, रामेश्वर प्रसाद मेहता, राम विनय ठाकुर, निरंजन कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel