24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में किशोरी का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

रविवार शाम से ही लापता थी किशोरी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रविवार शाम से ही लापता थी किशोरी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा प्रतिनिधि चिनिया. चिनिया थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट बाजार स्थित शिवकुंआ से मंगलवार सुबह 17 वर्षीय किशोरी प्रिया कुमारी का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. किशोरी की पहचान चिनिया गांव निवासी विजय गुप्ता की पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गई है. बताया गया कि प्रिया रविवार शाम से ही लापता थी. परिवार वालों ने रातभर खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. थक-हारकर परिजनों ने सोमवार को चिनिया थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद मंगलवार को ग्रामीण जब शिवकुंआ में पानी लेने पहुंचे तो देखा कि कुएं में एक लड़की का शव तैर रहा है. जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel