प्रतिनिधि गढ़वा. शहर के चिनिया रोड के मिलाप मेडिकल सेंटर में लायंस ऑसम व मिलाप मेडिकल ने ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में 92 मरीजों की जांच की गयी. साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी प्रदान की गयी. मरीजों ने पंजीकरण कराने के बाद डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श लिया. वहीं निःशुल्क दवा का भी लाभ लिया. शिविर में आये मरीजों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उन्हें समय पर इलाज मिल जाता है. वहीं आर्थिक समस्या भी उत्पन्न नहीं होती है. मौके पर लायंस ऑसम के सदस्यों ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हर माह की पहली तारीख को यह शिविर नियमित रूप से लगाया जाता है. क्लब अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा एक सामाजिक जिम्मेदारी है. जिसे वे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं. शिविर के दौरान मरीजों की जांच महिला रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शमशेर सिंह व जनरल फिजियन डॉ असजद अंसारी, सर्जन डॉ सुमित प्रसाद ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है