गढ़वा. गढ़वा जिला राइफल क्लब की ओर से जिलास्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन तीन अगस्त को ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में होगा. एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार व जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार होंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगित में विभिन्न कैटेगरी के 10 साल से लेकर 70 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में हिस्सा लेेने के लिये निबंधन कराने के लिए आलोक स्पोर्ट्स में या सीधे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है