प्रतिनिधि, भवनाथपुर. टाउनशिप में स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह के बनौरा शाखा में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस की शुरुआत समूह के सदस्यों ने प्रभात फेरी निकालकर की, जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुये आश्रम परिसर में पहुंचा. इसके बाद संजय पांडेय ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद सफलयोनि का पाठ किया गया. इस मौके पर संजय पांडेय ने कहा कि समूह आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था है. मानव सेवा के लक्ष्य को लेकर समूह के सदस्य निरंतर कार्य करने में जुटे हैं. मौके पर सुशील कुमार, विजय सिंह, संजय दुबे, हिटलर सिंह सहित काफी अन्य लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है