23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन में केतार के महादेव मंदिर का विशेष महत्व

सावन की सोमवारी को महादेव मंदिर में होती है विशेष पूजा-अर्चना

सावन की सोमवारी को महादेव मंदिर में होती है विशेष पूजा-अर्चना केतार. जिले के केतार प्रखंड के मां चतुर्भुजी मंदिर के प्रांगण में स्थित महादेव मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी क्षेत्रवासियों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां चैत्र रामनवमी के साथ-साथ सावन माह की सोमवारी पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. सावन की अंतिम सोमवारी को यहां का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भवनाथपुर के शिव पहाड़ी गुफा मंदिर विकास समिति व स्थानीय शिवभक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी. यहां तय कार्यक्रम के अनुसार श्रद्धालु सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना कर पंडा नदी से जल उठाकर शिव पहाड़ी गुफा मंदिर भवनाथपुर में जलाभिषेक करेंगे. 65 फीट उंची है मंदिर मां चुतुर्भुजी मंदिर के सामने स्थित महादेव मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. मंदिर के छत का निर्माण 12 मार्च 1988 को ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से किया गया. इसके बाद प्रथम तल पर 6 मई 1990 को शिवलिंग की स्थापना की गयी थी, जिसे केतार निवासी पंडित रामचरित्र पाठक ने दान स्वरूप दिया था. मंदिर में नंदी जी की मूर्ति भी स्थापित है. मंदिर के नीचे 12 कमरे भंडारण के उद्देश्य से बनाये गये हैं, जो मंदिर की संरचनात्मक विशेषता को दर्शाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel