रमकंडा.
रमकंडा प्रखंड के सबाने गांव में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से करीब 1.81 करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. दो दिन पहले शुरू हुए इस निर्माण कार्य से कनीय अभियंता अशोक कुमार गायब हैं. ऐसे में संवेदक ने आनन-फानन में पिलर खड़ा करने वाले गड्ढे में बगैर जाली दिये ही दर्जनों पिलर खड़े कर दिये हैं. निर्माण स्थल पर मिट्टी युक्त बालू के अलावा बंगला ईंट गिराकर रखा गया है. इसी से दीवार जोड़े जाने की तैयारी है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि निर्माण कार्य में कनीय अभियंता के नही रहने के कारण संवेदक ने पिलर के गड्ढे की गहराई की कम खुदाई करायी है. आरोप है की मानक के अनुरूप छड़ भी नहीं लगाया गया है. इधर नहीं गये हैं, सोमवार को जायेंगे : कनीय अभियंताइस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता अशोक कुमार ने कहा की निर्माण स्थल पर नहीं गये हैं. लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितता की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा की चिमनी ईंट लगाना है. संवेदक ने प्राकल्लन के विपरीत जो भी काम किया होगा, उसे हटाकर फिर से बनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है