Success Story: रमना (गढ़वा), दिनेश गुप्ता-झारखंड के गढ़वा जिले के रहनेवाले राकेश कुमार पासवान का चयन एसबीआई में फायर मैनेजर के रूप में हुआ है. पहले ही प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की है. इन्होंने हरियाणा में दीदी-जीजा के यहां रहकर पढ़ाई की. यहीं से इन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी की. इनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है.
मुखिया के बेटे हैं राकेश कुमार पासवान
रमना बाजार निवासी सह मुखिया दुलारी देवी के तीसरे पुत्र राकेश कुमार पासवान ने बड़ी सफलता हासिल की है. राकेश कुमार पासवान का चयन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (स्पेशल कैडर ऑफिसर) में फायर मैनेजर के रूप में हुआ है. इसके पहले वह अस्थाई रूप से फ्रीलांस ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे थे. उन्होंने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली है.
राकेश के दो भाई हैं इंजीनियर
राकेश कुमार पासवान के बड़े भाई मुकेश कुमार पासवान गुजरात में स्टेट फर्टिलाइजर कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं. दूसेर भाई अखिलेश पासवान इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (मथुरा) में रिफाइनरी में इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं. राकेश पासवान की सफलता पर समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, रोहित वर्मा, बबलू गुप्ता, जितेंद्र कुमार, टुनटुन सोनी, अनुज कुमार, गुडू प्रसाद, सुनील कुमार, श्याम कुमार, बिटू गुप्ता, धनंजय गुप्ता, मुन्ना पासवान सहित मुखिया संघ ने बधाई दी है.
कौन हैं राकेश कुमार पासवान?
राकेश कुमार पासवान गढ़वा जिले के रमना के रहनेवाले हैं. इनकी उम्र 30 वर्ष है. उनकी मां दुलारी देवी मुखिया हैं. पिता बिरंची पासवान समाजसेवी हैं. राकेश ने मैट्रिक की पढ़ाई श्रीगुरु रामदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानीपत (हरियाणा) से पूरी की है. मैट्रिक में इन्हें 78 फीसदी अंक मिले थे. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा गवर्मेंट पॉलिटेक्निक महम रोहतक (हरियाणा) से किया. इन्हें 73 फीसदी अंक मिले. बीटेक की पढ़ाई महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक (हरियाणा) से की है. यहां से इन्हें 69 प्रतिशत अंक मिले. दीदी-जीजाजी के यहां हरियाणा में रहकर इन्होंने पढ़ाई की और इनके मार्गदर्शन में उपलब्धि हासिल की है.
ईमानदारी से मेहनत करने पर मिलती है सफलता-राकेश
राकेश कुमार पासवान ने बताया कि सच्चे मन से किया गया प्रयास कभी बेकार नहीं जाता. ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता मिलती ही है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई