24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचन प्रक्रिया की त्रुटियों पर राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव

निर्वाचन प्रक्रिया की त्रुटियों पर राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव

गढ़वा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची से प्राप्त निर्देशों के आलोक में यह बैठक की जा रही है. श्री जमुआर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए सुझाव की जरूरत है. विशेषकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर जो निर्वाचन प्रक्रिया में अनसुलझे मुद्दे हैं, उसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किये जा रहे हैं. यह सुझाव आगामी 30 अप्रैल तक दिये जा सकते हैं. उपायुक्त ने इस दौरान सभी दलों को बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 व 1951, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम-1960, निर्वाचनों का संचालन नियम-1961, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेंद्रीकृत मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में विगत लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव-2024 पूरी तरह से सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. इसमें सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जिला प्रशासन को मिला था. उपायुक्त ने इसके लिए सभी दल के लोगों का आभार जताया. वहीं उपस्थित राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि इस दौरान जो प्रशासनिक कमियां रही होंगी, सुझाव आने पर उनमें सुधार करते हुए इस विषय पर विशेष सावधानी बरती जायेगी. नाम जोड़ने-हटाने की कार्रवाई जारी : उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में मतदाता सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम जोड़ने, मतदाताओं के नाम एवं अन्य विवरणी में अपेक्षित सुधार करने एवं मृत व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्य में सभी दलों के सहयोग की जरूरत है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित न रहे. डाकघर के माध्यम से वोटर आइडी का वितरण : उन्होंने कहा कि डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जा रहा है. मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने पर टॉल फ्री दूरभाष नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा फेमिली यूनिट के लिए घर-घर सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें. बैठक में भाजपा, झामुमो, कांग्रेस व राजद सहित अन्य दलों के भी प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel