24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लाभ लें

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लाभ लें

गढ़वा.

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के कुल 15 प्रखंड के 58 पंचायतों के 113 गावों में अवेयरनेस एंड बेनिफिट्स सैचुरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड के चेटे पंचायत से इस अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले के सभी अधिसूचित क्षेत्रों में इस योजना का संचालन किया जा रहा है. इसी तरह का आयोजन 30 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों में होगा. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीँ जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में धरती आबा जन भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन जनजातीय समुदाय के कल्याणार्थ किया गया है. उन्होंने जनजातीय समुदाय से अपील की कि इस अभियान के तहत सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, प्रमाण पत्रों, राशन कार्ड, पोषण अभियान, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मिशन इंद्रधनुष व मनरेगा आदि मुख्य लक्षित योजनायें हैं, इनका भरपूर लाभ अवश्य उठायें. मौके पर आम जनों से संवाद कार्यक्रम भी किया गया. इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी.

लोगों ने कहा कि जनजातीय समुदायों के ज्यादातर लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें सूची के आधार पर राशन वितरण किया जाता है. राशन कार्ड नहीं होने पर अनुलग्नक के रूप में आवश्यकता पड़ने पर कहीं भी उसकी प्रति उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. कुछ लोगों ने जमीनी विवाद की समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भूमि का अतिक्रमण किया गया है तथा न्यायालय में वाद लड़ने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं गांव में विद्युतीकरण नहीं होने एवं पेयजल की समस्या भी बतायी. उपायुक्त ने उपरोक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने की बात कही. इससे पूर्व ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.

उपायुक्त ने चेक प्रदान किया : कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के लिए गोद भरायी एवं अन्नप्राशन जैसी रस्म पूरी की गयी. मौके पर उपायुक्त ने जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह के लिए स्वीकृत लोन संबंधी चेक सांकेतिक रूप से प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel