गोलीकांड का खुलासा : 10 जुलाई को बदमाश ने घटना को दिया था अंजान – 10 जुलाई को दो बदमाशों ने की थी तीन राउंड फायरिंग – घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की मझिआंव. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने 10 जुलाई को करमडीह चौक पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी शेख लड्डू को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बभनी गांव (बरडीहा थाना) निवासी शेख इस्माइल का पुत्र है. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने मझिआंव थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में की. डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि शेख लड्डू और ट्विंकल खान ने साकिब खान पर जानलेवा हमला किया था. घटना के दिन दोपहर 12.30 बजे साकिब खान अपनी कार में बैठे पान खा रहा था, तभी लाल रंग की पल्सर बाइक से आये दो हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. एक गोली साकिब के बाएं हाथ की अंगुली में लगी थी. साकिब खान ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि उनकी बेटी से अफजल खान विवाह करना चाहता था, जिसकी लाश कुछ माह पूर्व मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिली थी. अफजल के परिजन मानते हैं कि उसकी हत्या साकिब ने करायी थी और इसी रंजिश में हमला हुआ. गिरफ्तारी के बाद शेख लड्डू की निशानदेही पर पुलिस ने घुरुआ गांव के एक पुराने खपरैल मकान से दो पिस्टल (315 बोर और 12 बोर), चार कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की. डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापामारी दल में डीएसपी नीरज कुमार के साथ मझिआंव थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, डंडई थाना प्रभारी आणिमेष शांतिकारी, अनुसंधानकर्ता मोहम्मद नसीम अंसारी सहित अन्य अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है