23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले को मिला पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल

जिले को मिला पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल

प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे खजुरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे शुक्रवार को जिले के पहले आधुनिक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल ‘छोटू महाराज सीने कैफे’ का उद्घाटन हुआ. सिनेमा हॉल का उद्घाटन उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और एएसपी (अभियान) राहुल देव बड़ाइक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर सिने कैफे के संस्थापक डॉ अनिल साव व संचालक डॉ आयुष कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. उद्घाटन के बाद उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा जैसे उभरते हुये जिले में इस तरह की आधुनिक मनोरंजन सुविधा मिलना काफी खुशी की बात है. इससे स्थानीय लोगों को अपने शहर में मनोरंजन की सुविधा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. एएसपी राहुल देव बड़ाइक ने कहा कि जिले में इस प्रकार की पहल न केवल मनोरंजन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर होगा, बल्कि इससे सामाजिक वातावरण में भी सकारात्मक परिवर्तन आयेगा. सिनेमा हॉल के संस्थापक डॉ अनिल साव ने कहा कि उनका सपना था कि गढ़वा जैसे जिले को भी महानगरों जैसी आधुनिक मनोरंजन व्यवस्था मिल सके. आज उसका पहला कदम साकार हुआ. यह हॉल पूरी तरह वातानुकूलित है और अत्याधुनिक साउंड व डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम से लैस है. संचालक डॉ आयुष कुमार ने बताया कि ””””””””छोटू महाराज सीने कैफे”””””””” सिर्फ सिनेमा देखने का स्थान नहीं, बल्कि एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनमेंट जोन है. मौके पर समाजसेवी अलखनाथ पांडेय, मध्यदेशीय वैश्य महासभा के वीएन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष राजू बाबा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र साव, भाजपा नेता विनय चौबे, डॉ लाल मोहन, रघुरई राम, नंदा पासवान, संजय राम, सुरेंद्र गोस्वामी, संजय भगत, रामसागर महतो, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel