श्री बंशीधर नगर. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने बंशीधर महोत्सव के दौरान स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम में अव्यवस्था का आलम था. आमंत्रण पत्र होने के बावजूद बैठने की व्यवस्था नहीं थी. वह पेंशनर समाज के लोगों के साथ कार्यक्रम में शरीक होने गये थे. लेकिन जगह खाली रहने के बाद भी श्री बंशीधर नगर के कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें बैठने नहीं दिया. उनका व्यवहार भी काफी खराब था. इससे पूर्व हुए सभी महोत्सव में ऐसा कभी नहीं हुआ. ऐसा लग रहा था कि कार्यक्रम आम जनता के लिये आयोजित ना होकर सिर्फ पदाधिकारियों के लिए है. उनलोगों के गलत व्यवहार के बाद वे सभी कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए वापस आ गये. उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों की शिकायत उच्च पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायक अनंत प्रताप देव से भी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है