24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमंडल को मिली पहला अत्याधुनिक दंत चिकित्सा मशीन

एसपी व सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

एसपी व सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

गढ़वा. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय स्थित वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग में स्वचालित डेंटस्प्लाई सिरोना ऑर्थोफोस एस थ्रीडी सीबीसीटी मशीन का उदघाटन बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उनकी पत्नी डॉ एकता मलिक और सिविल सर्जन जॉन एफ केनेडी ने संयुक्त रूप से विभिन्न मशीनों का उदघाटन किया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि अब दूर दराज से आने वाले मरीजों का उपचार अच्छे तरीके से हो सकेगा. अत्याधुनिक दंत चिकित्सा मशीन का उदघाटन होना जिलेवासियों के लिये गर्व की बात है. नवीनतम तकनीकी प्रगति के साथ यह उपकरण दंत चिकित्सा प्रक्रियाओं की सटीकता, सुरक्षा और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रत्येक रोगी को गुणवत्तापूर्ण, किफायती दंत चिकित्सा सेवा प्रदान करना है और उनके अस्पताल में यह नया जुड़ाव लक्ष्य के और करीब ले आयेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड का यह तीसरा और पलामू प्रमंडल का पहला कॉलेज है, जिसके पास यह उन्नत तकनीक की मशीन है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम के सिंह ने प्रशासन और चिकित्सा कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य सेवा ढांचे को उन्नत बनाने में उनके निरंतर सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस मशीन की सहायता से जटिल से जटिल बीमारी का पता लगाना और उसे ठीक करना आसान होगा. इस मौके पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कुलसचिव डॉ अजय प्रसाद भूषण, ट्रस्ट के सीईओ सुभाष कुमार, सम्पदा अधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं कालेज के प्राचार्य डॉ बसवराज कल्लाली, शिकक्षक डॉ एके सिन्हा, डॉ अंजनी शुक्ला, डॉ राजलक्ष्मी, डॉ अमित मिश्रा, रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक सिंह नाय्यर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel