चपकली गांव में जंगली हाथियों का आतंक जारी – पीड़ित ने वन विभाग को सूचित कर क्षतिपूर्ति की मांग की – विभागीय अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि, चिनिया. चपकली गांव में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात एक जंगली हाथी ने राजेश कुमार सिंह के मिट्टी के खपरैल घर पर हमला बोल दिया. हाथी ने घर की दीवार तोड़ दी और भीतर घुसकर अनाज खा गया, साथ ही बर्तन भी तहस-नहस कर दिया. घटना के समय पूरा परिवार घर में मौजूद था, लेकिन किस्मत से सभी लोग एक कोने में छिपकर जान बचाने में सफल रहे. पीड़ित राजेश कुमार सिंह ने वन विभाग के प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार को सूचित कर क्षतिपूर्ति की मांग की है. विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि शनिवार को भी इसी गांव के सादिक अंसारी को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था. इससे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान और पूर्व सूचना देने के दा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है