नवनिर्मित 500 बेड के छात्र-छात्राओं के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल गढ़वा-पलामू. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुरुवार को पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में आयेंगे. यहां वे रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास भी शामिल होंगे. यहां रघुवर दास को रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की जायेगी. राज्यपाल के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक राज्यपाल श्री गंगवार 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित महाराजा जरासंध स्टेडियम में पहुंचेंगे. राज्यपाल के पहुंचने के पश्चात उन्होंने उन्हें जरासंध स्टेडियम में ही गॉड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके पश्चात राज्यपाल विवि परिसर स्थित अष्टभुजी मंदिर में पहुंचकर वहां सभी देवी-देवताओं का दर्शन करेंगे. इसके पश्चात राज्यपाल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित 500 बेड के छात्र-छात्राओं के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज और रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के भवन का भी उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात वे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की जायेगी. इसके पश्चात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी द्वारा राज्यपाल और सभी अतिथियों का अपने संबोधन से स्वागत करेंगे. जबकि विवि के कुलपति डॉ एसके झा विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को राज्यपाल के हाथों डॉक्टरेट, गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी. समारोह में राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर राज्यपाल के हाथों रामचंद्र चंद्रवंशी की जीवनी पर लिखित पुस्तक कर्मयोगी रामचंद्र चंद्रवंशी नामक पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा. तत्पश्चात रघुवर दास का संबोधन होगा. अंत में राज्यपाल श्री गंगवार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मियों को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है