– घंटो जाम में फंसे रहते हैं वाहन, पैदल चलने की भी नहीं रहती जगह
रंका. रंका अनुमंडल के लोगों के लिए जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. रोजाना लगने वाले जाम से लोगों को निजात में प्रशासनिक स्तर पर अपेक्षित पहल नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि यहां प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है. लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं. जिसके कारण लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थिति ऐसी है कि एंबुलेंस को भी पार होने की जगह नहीं मिल पाती है. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण व वाहनों के सड़क पर लगने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बाजार व बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया जाता है पर एक सप्ताह बाद स्थिति यथावत हो जाती है. बाजार समिति की सीमित जमीन पर सब्जी, मसाला दुकान समेत अन्य दुकानें लगायी जाती है. बाजार समिति में जगह कम होने के कारण सब्जी दुकानदार एनएच के किनारे भी दुकान लगाकर सब्जी बेचते हैं. इसके कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है