गढ़वा गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 पर स्थित ब्लैक स्पॉट के नाम से चर्चित अन्नराज घाटी के पास बनी सड़क दो महीने में ही धंस गयी. करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क पहली बारिश को भी बर्दाश्त नहीं कर सकी. बता दें कि इस सड़क के निर्माण में चार साल लगे थे, पर निर्माण के दो महीने के अंदर ही सड़क धंसने लगी. सड़क पर बीचों-बीच दो फीट का गड्ढा बन गया है, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. गढ़वा से अंबिकापुर-रायपुर तक जाने वाले सभी वाहन इसी सड़क (एनएच 343) से गुजरते हैं और इसका कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है, तो चार किलोमीटर तक बनी सड़क और बदहाल हो जाएगी. उल्लेखनीय है कि चर्चित अन्नराज घाटी के पास कयी बार बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसके कारण अन्नराज घाटी को काटकर सीधी सड़क बनायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है