24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में हजारों कांवरियों ने किया जलाभिषेक

प्रतिनिधि, डंडई. प्रखंड के प्रसिद्ध लवाहीखुर्द के बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में सावन की तीसरे सोमवारी को जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी. मंदिर कमेटी के आंकड़ों के अनुसार हजारों कांवरियां व डाकबम ने जलाभिषेक किया. बताया गया कि 30 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र से कनहर नदी के बालचौरा घाट से जल लेकर कांवरियां पैदल यात्रा कर जलाभिषेक करते हैं. कांवरियां व डाकबम ने मंदिर परिसर में जय शिव शंकर, हर-हर महादेव व बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का जयघोस माहौल को भक्तिमय बना दिया. कांवरियों के साथ-साथ तीसरी सोमवारी पर पूजा-अर्चना करने वाले अन्य श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया. मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी दीनदयाल पाठक ने सभी श्रद्धालओं को वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ जलाभिषेक कराया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर पुजारियों ने करीब 20 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया. मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगरू बैठा ने बताया कि भारत के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ धाम देवघर की तरह लवाहीखुर्द के बाबा मंगरदह महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालु गेरुआ रंग की पोषाक में झुमते हुए आते हैं. मुखिया ने बताया कि बाबा मंगरदह भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है. लगभग 23 वर्ष पूर्व इस स्थल पर जमीन से निकलकर शिवलिंग अपने आप प्रकट हुआ था. मौके पर मंदिर प्रांगण कमेटी के सचिव मंगरू प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोमारु प्रजापति, हरि प्रसाद वर्मा, दिलीप पटवा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel