24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनवाड़ी सेविका को जान से मारने की धमकी

आंगनवाड़ी सेविका को जान से मारने की धमकी

मझिआंव.

बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव स्थित चिरैयाटांड़ की आंगनबाड़ी सेविका को गांव के ही एक दबंग ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़िता आसपति देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को जनप्रतिनिधियों एवं लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि सलगा गांव निवासी देवेन्द्र यादव ने पुराने विवाद को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर लगी जलमीनार की नल में अपने निजी काम व खेती के लिए पाइप लगा दिया. इस बारे में बोलने पर उसने तार एवं पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी और बोला गया कि वह यदि बीच में आयी, तो उसे और पूरे परिवार को जान से मार कर फेंक दिया जायेगा. सेविका ने कहा है कि वह घर पर अकेली रहती है. परिवार के लोग अलग-अलग काम पर चले जाते हैं.

इनके हैं हस्ताक्षर : आवेदन में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, वार्ड सदस्य गीता देवी, आंगनवाड़ी सहायिका लालती कुंवर, मिथिलेश यादव, शंकर यादव, रामलाल यादव, लल्लू यादव, संजू देवी, प्रतिमा देवी, मनीष यादव, अखिलेश यादव, रामप्रवेश यादव, जयनाथ यादव, दिलीप कुमार, सहोदरी देवी, दौलतिया कुंवर व रामनाथ यादव सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए पेट्रोलिंग पार्टी भेजी गयी है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel