सुनिल पासवान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
गढ़वा. कांडी के मंडरा गांव के सुनिल पासवान की हत्या में विकास दुबे के सहयोगियों का हाथ था. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया तीनों आरोपी जमीन के धंधे से जुड़े हैं और विकास दुबे के सक्रिय सहयोगी हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मंडरा गांव सुनिल पासवान की हत्या की योजना गढ़वा शहर के टंडवा में विकास दूबे के आवास पर तैयार किया गया था .हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया. मंडरा के सुनिल पासवान हत्याकांड में श्री वंशीधर नगर थाना क्षेत्र के पाल्हे कला गांव के साकेत कुमार चौबे उर्फ रोहन चौबे मेराल थाना क्षेत्र के रोहित दुबे एवं गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव के विपुल धर दुबे की गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से दो बाइक एक कट्टा न दो गोली बरामद की है.
30 जुलाई को हुई थी हत्या
सुनिल पासवान की हत्या 30 जुलाई को हुई थी.घटना के दिन सुबह करीब सात बजे वह मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी . आरोपियों में दीपक पांडेय राजेश पांडेय ,साकेत चौबे एवं पहलवान उर्फ सुशील का नाम शामिल हैं. हत्याकांड के उदभेदन के लिए एसपी अमन कुमार ने एसआइटी का गठन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी