Traffic Rules Violation Fine: मझिआंव (गढ़वा), मनोज कुमार दुबे-बिना हेलमेट सड़कों पर हवा से बातें करते आप अक्सर वाहन चालकों को देखते होंगे. बालिग ही नहीं, नाबालिग भी ट्रैफिक रुल ताक पर रखकर सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ा रहे हैं. वे भूलकर भी गाड़ी (वाहन) नहीं चलाएं. वर्ना पिता की जेब ढीली हो जाएगी. मोटरसाइकिल पर दो की जगह चार-चार लोग सवार होकर चल रहे हैं. पुलिस का जागरूकता अभियान भी बेअसर दिख रहा है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि तमाम प्रयास के बाद भी लोग ट्रैफिक रुल का पालन नहीं कर रहे हैं. नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़े गए तो अभिभावकों से 25 हजार जुर्माना वसूला जाएगा.
सड़कों पर नाबालिग चला रहे वाहन
गढ़वा जिले के मझिआंव और बरडीहा थाना क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से नाबालिग दो पहिया वाहन चलाते देखे जा रहे हैं. बालिग भी ट्रैफिक रुल का पालन नहीं कर रहे हैं. वे भी बिना हेलमेट पहने दो से तीन लोगों को बिठाकर गाड़ी चला रहे हैं. पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की बार-बार हिदायत दे रही है. इसके बाद भी इसका असर नहीं दिख रहा है.
तो अभिभावकों को देना होगा 25 हजार जुर्माना
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आए दिन एक्सीडेंट (सड़क हादसा) से लोगों की मौत हो रही है. पुलिस बार-बार जागरूकता अभियान चला रही है. वाहन चेकिंग के दौरान भी लोगों को बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी जा रही है. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों से 25 हजार रुपए फाइन लेने का प्रावधान है.
ये भी पढे़ं: Cyber Crime: मंजूनाथ भजंत्री की बनायी फेक Facebook ID, फर्जीवाड़े के खिलाफ एक्शन शुरू, रांची DC ने की ये अपील