रमकंडा.
रमकंडा प्रखंड के बलिगढ़ गांव में संचालित गुलाब महिला स्वयं सहायता समूह की जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान को लेकर विवाद गहरा गया है. समूह के सदस्याओं ने सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास को शनिवार को एक शिकायत पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि समूह की दुकान का संचालन कोषाध्यक्ष के पति सुकन भुइयां द्वारा मनमाने ढंग से किया जा रहा है. कहा गया है कि राशन उठाव की जिम्मेदारी भले ही समूह की अध्यक्ष की है, लेकिन पूरे संचालन पर शुकन भुइयां का नियंत्रण है. आरोप है कि समूह की नौ सदस्याओं को न तो किसी प्रकार की जानकारी दी जा रही है और न ही आय-व्यय से जुड़े पासबुक और अभिलेखों तक उनकी पहुंच है. इस कारण उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. महिला सदस्यों का कहना है कि जब वे इस पर आपत्ति जताती हैं या जानकारी मांगती हैं, तो शुकन भुइयां गाली-गलौज करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शुकन खुलेआम कहता है कि जहाँ जाना है जाओ, सब संभाल लेंगे. तत्काल हटाने की मांग : समूह की महिलाओं ने मांग की है कि कोषाध्यक्ष के पति को जन वितरण दुकान के संचालन से तत्काल हटाया जाये और दुकान की जिम्मेदारी समूह की अन्य नौ सदस्याओं को सौंपी जाये, ताकि पारदर्शी एवं सामूहिक रूप से दुकान का संचालन किया जा सके. समूह के सदस्यों ने गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव एवं अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप को भी प्रतिलिपि भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. आवेदन देने वालों में कमला देवी,सुभागी देवी, शांति देवी, सुमित्रा देवी, बरती देवी, पुसनी देवी, गुलाबी देवी, दुलारी देवी व कमला देवी के नाम शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है