23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेट रेडक्रॉस की बैठक में जिले के दो प्रतिनिधि होंगे शामिल

Two representatives of the district will attend the State Red Cross meeting

– मच्छर जनित रोगों के प्रति चलाया जाएगा जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि गढ़वा. रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यसमिति की बैठक सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. एमपी गुप्ता ने की व संचालन सचिव डॉ. जेपी सिंह ने की. बैठक में सचिव ने बताया कि झारखंड स्टेट रेडक्रॉस की बैठक राज्यपाल के यहां 30 जुलाई को होनी है, जिसमें गढ़वा से दो प्रतिनिधि भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुराने समाहरणालय स्थित रेडक्रॉस कार्यालय की शुरुआत जल्द से जल्द करने पर सहमति बनी. अगले तीन महीने के दौरान किए जाने वाले मुख्य कार्यों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान अगस्त में मलेरिया, डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूकता के लिए हैंडबिल बांटने व जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. सितंबर में मझिआंव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने पर विचार किया गया. वहीं अक्टूबर में छठ मेले के दौरान कैंप लगाकर फर्स्टएड सेवा के साथ बीपी व शुगर जांच की व्यवस्था करने का फैसला लिया. बैठक में चेयरमैन डॉ. एमपी गुप्ता ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल व गढ़वा मुख्यालय के टाउन हॉल में विशाल रक्तदान शिविर लगाने व रेडक्रास द्वारा गढ़वा ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं व रक्तवीरों के सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए पदेन अध्यक्ष उपायुक्त, रक्तदाताओं, पैट्रान सदस्य आदि के प्रति आभार व्यक्त किया. बैठक में वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, पेट्रोन मेंबर डॉ. यासीन अंसारी, वरिष्ठ सदस्य अलख नाथ पाण्डेय, चेयरमैन डॉ. एमपी गुप्ता, सचिव डॉ. जेपी सिंह, सह सचिव नंदकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. ……………….. अस्पतालों को दी जाएगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की जानकारी बैठक में गढ़वा रेडक्रास में उपलब्ध एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के रख रखाव एवं संचालन की समीक्षा की गई. इस दौरान सरकारी व निजी अस्पतालों में स्टिकर व विजिटिंग कार्ड के माध्यम से वेंटिलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की जानकारी देने का निर्णय लिया गया, ताकि गंभीर मरीजों को गढ़वा से बाहर विशेष इलाज के लिए भेजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel