श्री बंशीधर नगर
छह-आठ महीने में मिलेगा कनहर से मिलेगा किसानों को पानी
मुख्यमंत्री ने कनहर परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह क्षेत्र वृष्टि छाया में पड़ता है. इसलिए यहां के किसान काफी परेशान रहते हैं. उन्होेंने किसानों के खेतों में पानी देने के लिए 1200 करोड़ रु लागत वाली कनहर परियोजना का शुभारंभ किया था. छह से आठ महीने में यह पूरा हो जायेगा. इससे किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को पर्यटन का दर्जा देकर विकसित करने का काम करेंगे. इधर श्री बंशीधर महोत्सव की संध्या बेला में आर्यन महाकाल ग्रुप की ओर से कृष्ण लीला व भोजपुरी गायिका अनुपम यादव की प्रस्तुति के साथ-साथ इंडियन आइडल सीजन-3 के फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी एवं सीजन दसवीं के विजेता सलमान अली का कार्यक्रम होगा.परिजनों को मिला चार-चार लाख का चेक : मुख्यमंत्री ने समारोह में पिछले दिन गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में तीन नाबालिग बच्चों सहित पांच लोगों की हुई मौत की घटना में इनके परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया. इस घटना में विकास केसरी के दो पुत्रों की मौत हुई थी. उन्हें आठ लाख रु का चेक दिया गया.
पावर प्लांट लगा कर बेरोजगारी दूर की जाये : अनंत प्रताप
भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर नगर उत्तर प्रदेश, झारखंड, छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश चार राज्यों की सीमा से सटा यह स्थल है. यहां पर कॉरिडोर बने, ताकि पूरी दुनिया में इसकी पहचान बन सके. उन्होंने बाबा बंशीधर महोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने पलायन रोकने के लिए पावर प्लांट की स्थापना कराने की मुख्यमंत्री से मांग की. साथ ही नगर उंटारी में बस स्टैंड, खेल स्टेडियम, बंशीधर से राजा पहाड़ी तक रोपवे बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने की भी मांग की. विधायक ने इसके साथ ही नगर उंटारी में टाउन हॉल का निर्माण, केतार चतुर्भुजी मां का पर्यटन स्थल का दर्जा एवं सुंदरीकरण तथा तुलसीदामर खदान चालू कराने आदि की भी मांग की.प्रशासन पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है : शेखर जमुआर
समारोह में गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्वागत संबोधन किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा परिवर्तन एवं कला के क्षेत्र में विकास किया जा रहा है. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है. बेहतर कार्य के लिए नीति आयोग की तरफ से जिला प्रशासन को अवार्ड मिला है.गंगा आरती व हास्य कलाकारों का कार्यक्रम आज
दूसरे दिन गुरुवार को संध्या 6:00 बजे से गंगा आरती, इंडियन सेमी क्लासिकल गायक शशांक शेखर, पाइका नृत्य मनभूमि संस्कृति समिति, हास्य कलाकार राजीव निगम, बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी रजत आनंद एवं सारेगामापा विजेता हेमंत बृजवासी का कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे तक होगा. इधर बुधवार को श्री बंशीधर महोत्सव की संध्या बेला में आर्यन महाकाल ग्रुप की ओर से कृष्ण लीला व भोजपुरी गायिका अनुपम यादव की प्रस्तुति के साथ-साथ इंडियन आइडल सीजन-3 की फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी एवं सीजन-10वीं के विजेता सलमान अली का कार्यक्रम हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है