23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramdas Soren: दिल्ली में एडमिट झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की कैसी है तबीयत? JMM नेता ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दो अगस्त से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. वे ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित हैं. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है. हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में आज उनकी स्थिति में मामूली सुधार देखा गया है. झामुमो नेता श्रवण अग्रवाल ने यह जानकारी दी है. रामदास सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही है.

Ramdas Soren Health Update: घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), परवेज-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर है. हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में आज उनकी स्थिति में मामूली सुधार देखा गया है. शिक्षा मंत्री के साथ दिल्ली गए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता श्रवण अग्रवाल ने सोमवार की दोपहर 2 बजे ये जानकारी दी. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में वे एडमिट हैं. जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास में वे बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था.

रामदास सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे लोग


शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के साथ दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनके पुत्र एवं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी हैं. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र समेत झारखंड की कई जगहों पर रामदास सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही है. प्रार्थना और पूजा हो रही है.

रामदास सोरेन एयरलिफ्ट कर भेजे गए थे दिल्ली


झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की ब्रेन स्ट्रोक के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है. वे रोजाना की तरह शनिवार (2 अगस्त) सुबह 4:30 बजे उठकर बाथरूम गये थे. करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आये, तो पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दी. इसके बाद अंदर झांककर देखा कि वे बाथरूम के कोने में बैठे दिखे. पूछने पर कहा कि कुछ ठीक नहीं लग रहा है. इस पर पत्नी ने बेटे को आवाज दी. फिर उन्हें बाथरूम से निकाल कर बाहर कुर्सी पर बैठाया गया. वे फिर बोले कि अच्छा नहीं लगा रहा है. इस पर पत्नी और बेटे ने कहा कि अस्पताल चलते हैं, लेकिन रामदास सोरेन ने मना कर दिया. तबीयत बिगड़ने पर सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें इलाज के लिए खड़ंगाझाड़ स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. इसी दौरान अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उन्होंने उल्टी की. इसके बाद उनकी स्थिति और गंभीर होने लगी. इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद लगातार ब्लड प्रेशर गिरने लगा. उन्हें तुरंत आइसीयू में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों ने परिवार के सदस्यों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. एयर एबुलेंस से उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: ‘अपनी बांहें पसारकर सबको छांव देते रहे, वे अमर रहेंगे’ शिबू सोरेन के निधन पर बोले पुत्र हेमंत सोरेन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel