27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

My 11 Circle: झारखंड के एक ड्राइवर की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति, जीत लिए 1.55 करोड़ और थार

My 11 Circle Crorepati Winner: Dream 11 के बाद अब झारखंड के युवाओं की जिंदगी My 11 Circle से बदल रही है. चतरा, हजारीबाग और पलामू समेत अन्य जिलों के युवा ड्रीम 11 से करोड़पति बन रहे हैं. गिरिडीह का एक युवा My 11 Circle से करोड़पति बन गया है. उसने डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक जीत लिए हैं और एक थार भी जीत ली है. परिवार में जश्न का माहौल है.

My 11 Circle Crorepati Winner:पीरटांड़ (गिरिडीह), भोला पाठक-झारखंड के एक ड्राइवर की जिंदगी My 11 Circle गेमिंग ऐप से रातोंरात बदल गयी है. वह करोड़पति बन गया है. उसने न सिर्फ एक करोड़ पचपन लाख रुपए जीत लिए, बल्कि थार भी जीत ली है. यकायक इस बड़ी जीत से परिवार में खुशी का माहौल है. झारखंड के चतरा, हजारीबाग, पलामू समेत अन्य जिलों से कई युवा अब तक ड्रीम 11 (Dream 11) से करोड़पति बन चुके हैं. हालांकि ये गेम काफी सोच-समझकर खेला जानेवाला है. जोखिमभरे इस खेल से बड़ा नुकसान हो सकता है.

टुनटुन राय की अचानक लग गयी लौटरी


टुनटुन राय काफी दिनों से My 11 Circle गेमिंग ऐप पर टीम बना रहा था और इस गेमिंग ऐप से आईपीएल मैच (IPL Match 2025) में टीम बनाकर ऑनलाइन गेम खेल रहा था. 28 अप्रैल 2025 की रात को उसकी लौटरी लग गयी और वह रातोंरात करोड़पति बन गया.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

टुनटुन राय जयपुर में है ड्राइवर


My 11 Circle से करोड़पति बने युवक का नाम टुनटुन राय है. वह झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की नावाडीह पंचायत के जमुआ गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में ड्राइवर का काम करता है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति

राजस्थान और गुजरात के बीच खेला गया था आईपीएल मैच


आईपीएल मैच में My 11 Circle गेमिंग ऐप पर खेले जा रहे मैच में टुनटुन राय ने पहला स्थान प्राप्त किया. कुल स्कोर 1307 लाकर वह टॉप पर रहा और एक करोड़ पचपन लाख रुपए जीत लिए. इतना ही नहीं उसने एक थार भी जीती. यह आईपीएल मैच राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जा रहा था. इसमें कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उपकप्तान शुभमन गिल थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel