23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे, खाने-पीने का संकट, सरकार से लगाई मदद की गुहार

Jharkhand Migrant Workers: झारखंड के 15 प्रवासी मजदूरों की दुबई में फंसे होने की खबर सामने आयी है. इनमें से दो मजदूर हजारीबाग के टाटीझरिया के हैं. मजदूरों ने एक वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगायी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मजदूरों ने बताया कि उन्हें तीन माह से सैलेरी नहीं मिली है.

Jharkhand Migrant Workers | टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनु पांडेय: झारखंड के प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इसमें टाटीझरिया प्रखंड के बेडम पंचायत क्षेत्र के 2 समेत झारखंड के कुल 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. सभी मजदूर मसाई कॉन्ट्रैक्टिंग एल.एल.सी. कंपनी में काम करने गए थे. इसे लेकर प्रवासी मजदूरों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

प्रवासी मजदूरों की ओर से वायरल वीडियो में कहा गया है कि पिछले तीन माह से मजदूरों को कंपनी की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी दुर्दशा बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार से वतन वापसी में सहयोग की अपील की है. केंद्र और झारखंड सरकार से श्रमिकों की मदद करने की अपील मजदूरों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सामाजिक कार्यकर्ता ने की मदद की अपील

झारखंड में प्रवासी श्रमिकों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने केंद्र और झारखंड सरकार से अपील की है कि इन मजदूरों की सकुशल देश वापस लाने के लिए ठोस पहल की जाए. इसके पहले भी कई बार ऐसा मामला सामने आया है, जब प्रवासी मजदूर पैसे कमाने के लिए विदेश चले गए. लेकिन, वहां उनका शोषण किया गया. काम करवाकर उन्हें पैसे नहीं दिए गए. बदहाली में वक्त गुजारने को मजबूर हो गए. फिर अपने देश और राज्य की सरकार से अपील की. सरकार की मदद से उनकी सुरक्षित वापसी करवायी गयी.

इसे भी पढ़ें LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

क्या है प्रवासी मजदूरों का हाल

फिलहाल, बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोबार पंचायत के दो प्रवासी मजदूर के शव सऊदी अरब और कुवैत में है. जबकि गिरिडीह जिले के बगोदर के पांच मजदूर जो पिछले दो महीने पूर्व पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में अगवा हो गए हैं. उनकी रिहाई अभी तक नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश

दुबई में फंसे हैं मजदूर

दुबई में फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड के बेडम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जुल्मी के त्रिलोकी महतो, पलमा के बालेश्वर महतो, बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलखरी खुर्द के चुरामन महतो, चंद्रिका महतो, कैलाश महतो, उदयपुर के बिशुन महतो, जगन्नाथ सिंह, चितरामो के लखन सिंह, सुखदेव सिंह, गोविंदपुर के अर्जुन महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बाडीह के बैजनाथ महतो, महेंद्र महतो, निमियांघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत माकन के सीताराम महतो, मूरत महतो और धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेरो के संजय कुमार महतो शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

Rain Alert : रांची के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, IMD का येलो अलर्ट, सतर्क रहने की दी सलाह

Rath Yatra 2025: हरिभंजा में कल निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, 250 साल पुरानी है परंपरा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel