24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में 22 लिपिक को नहीं मिला रहा प्रोन्नति का लाभ, छह माह से नहीं बढ़ा है वेतन

Hazaribagh: हजारीबाग के विभिन्न जिला स्कूलों में कार्यरत 22 लिपिक को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है. उच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद छह महीने से उनका वेतन नहीं बढ़ा है. इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है. इन सभी को दिसंबर 2024 में प्रोन्नति मिली है.

हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के सरकारी माध्यमिक और प्लस टू स्कूलों में कार्यरत 22 लिपिक छह महीने बाद भी प्रोन्नति के लाभ से वंचित हैं. लाभ लेने से संबंधित संचिका दिसंबर 2024 से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय में पड़ी हुई है. बता दें कि उच्च न्यायालय के फैसले के बाद शिक्षा अधिकारियों ने दिसंबर 2024 में 22 लिपिक को उच्च वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति दी है. प्रोन्नति देने के बाद सभी को जिले भर के एक-दूसरे स्कूलों में स्थानांतरण किया गया. लेकिन ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 लागू करने से संबंधित संचिका पर छह महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लिपिक संवर्ग आंदोलन कर रहे हैं. झारखंड राज्य लिपिक मोर्चा के कुछ नेता शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे है.

इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें

इन्हें मिली है प्रोन्नति

प्रोन्नति पाने वाले लिपिकों में मयंक कुमार,पृथ्यु कुमार, शांति कुमारी, रेनू दवी, मो.जमाल हुसैन, मो. जिया अली खान, नीरज कुमार, आशा कुमारी, बलराम मिश्रा, दीपक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, दुरीता पांडेय, संजय कुमार, निधीश कुमार, चेतन कुमार रवि, विकास कुमार यादव, जयदेव राज, नरेंद्र प्रसाद, दिवाकर कुमार दास, प्रभात कुमार गुप्ता और पूनम कुमारी शामिल हैं.

डीईओ ने क्या कहा

हजारीबाग के डीईओ प्रवीण रंजन ने मामले को लेकर कहा कि विभागीय निर्देश, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा की अधिसूचना के बाद जिला स्थापना समिति की बैठक में आठ वर्ष के कार्यकाल पू करने वाले 22 लिपिक को दिसंबर 2024 में प्रोन्नति मिली है. उपायुक्त की स्वीकृति के बाद नियम संगत सभी लिपिकों का स्थानांतरण जिले भर के एक-दूसरे स्कूल में किया गया है. प्रोन्नति के पश्चात 1900 से बढ़ाकर 2400 ग्रेड पे लागू करने से संबंधित संचिका कार्यालय में विचाराधीन है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र हीं लिपिकों को इसका लाभ मिलेगा.

41 लिपिक का कार्यकाल आठ वर्ष से कम

जिले में लिपिक की संख्या 63 है. सभी की नियुक्ति अनुकंपा पर हुई है. 63 में 22 लिपिकों ने आठ वर्ष की सेवा पूरी की है. वहीं, 41 लिपिकों का सेवा कार्यकाल आठ वर्ष से कम है. नियुक्ति के पश्चात इन्हें निम्न वर्गीय लिपिक की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, लंबे समय और उच्च न्यायालय के फैसले के बाद 22 लिपिकों को उच्च वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति मिली है. वहीं, जिले के शहरी क्षेत्र में सात प्लस टू स्कूल में प्रधान लिपिक नहीं हैं. इन स्कूलों में हिंदू प्लस टू उवि, बिहारी बालिका उवि, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल एवं इचाक में केन प्लस टू उवि, प्लस टू स्कूल विष्णुगढ़, परियोजना उवि बनासो एवं परियोजना उवि बरकट्ठा में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: मेन रोड में घंटों लगा जाम, सड़क पर खिसकते दिखे वाहन

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओय

बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel