हजारीबाग. एसपी अंजनी अंजन ने जिले के 22 इंस्पेक्टर व दारोगा की स्थानांतरण की सूची दो अगस्त को जारी की. इसमें बरही थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आभास कुमार को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है. पेलावल अंचल इंस्पेक्टर बिनोद कुमार को बरही थाना प्रभारी बनाया गया है. एसटीएफ शाखा में प्रतिनियुक्त ललित कुमार को बड़कागांव अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया हैं. वहीं बड़कागांव अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार को एसटीएफ शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है. दारू अंचल इंस्पेक्टर शाहिद रजा को पेलावल अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. साइबर थाना इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा को दारू अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चाैधरी को चौपारण थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त दारोगा राजदीप कुमार को थाना प्रभारी इचाक बनाया गया. सदर थाना में प्रतिनियुक्त एसआइ प्रमोद कुमार राय को कटकमदाग थाना प्रभारी, कटकमदाग थाना में प्रतिनियुक्त एसआइ इंद्रजीत कुमार को टाटीझरिया थाना प्रभारी, बरही थाना में प्रतिनियुक्त शिवम गुप्ता को कटकमसांडी थाना प्रभारी, विष्णुगढ़ थाना में प्रतिनियुक्त एसआइ पंकज सिंदुरिया को बरकट्ठा थाना प्रभारी, गिद्दी थाना में प्रतिनियुक्त कुमार अश्विनी को चुरचू थाना प्रभारी, चुरचू थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह को थाना प्रभारी गोरहर, पगार ओपी में प्रतिनियुक्त सूर्यकांत कुमार को चलकुशा थाना प्रभारी, कटकमदाग थाना में प्रतिनियुक्त दारोगा निशांत केरकेट्टा को लौहसिंघना थाना प्रभारी, सदर थाना में प्रतिनियुक्त इकबाल हुसैन को दारू थाना प्रभारी, बड़ा बाजार ओपी में प्रतिनियुक्त दारोगा दिनेश कुमार मंडल को पगार ओपी प्रभारी, विष्णुगढ़ थाना में प्रतिनियुक्त एसआइ सागेन मुर्मू को डाडीकला ओपी प्रभारी, पुलिस केंद्र में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर रामकुमार राम को सिंकरी ओपी प्रभारी एवं कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बनाया गया. एसपी ने स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है