3बरकट्ठा 4 में – हाथियों की झुंड के द्वारा किया गया नुकसान.
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में हाथियों की झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. मंगलवार की अहले सुबह हाथी ने गोरहर के ग्राम बाराटांड, कोलवरिया निवासी मुनिया देवी पति मुन्ना कोल, सावित्री देवी पति वासुदेव कोल, संझवा देवी पति दासो कोल, कदमी देवी पति पुनीत कोल, गुजरी देवी पति चंद्रिका कोल के घरों की दीवार को तोड़ कर काफी नुकसान पहुंचा है. जबकि घरों में रखे अनाज को चट कर लिया. इस दौरान मुनिया देवी के घर में एक बोरा चावल 50 किलो, गेहूं तथा आलू को चट कर गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजकुमार गिरी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. छोटन कोल ने कहा कि हाथियों के द्वारा पांच आदिवासियों के घरों को नुकसान पहुंचाया गया है. सभी लोग काफी गरीब परिवार से है जिन्हें मुआवजा देने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से किया है. कुंजलाल महतो ने कहा हाथियों के द्वारा बीते एक सप्ताह से बरकट्ठा के विभिन्न स्थानों में आतंक मचाया जा रहा है जिससे ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. इन हाथियों को प्रशासन के द्वारा सुरक्षित स्थानों पर दूर ले जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी