मुंबई से खेती करने घर आया था 22हैज6में- शव के साथ परिजन टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के बड़ा डहरभंगा गांव में 21 जुलाई की मध्य रात 48 वर्षीय लखन यादव को सांप ने डंस लिया, जिसकी इलाज के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार लखन यादव 21 जुलाई की देर शाम फूफेरे भाई मंडपा निवासी वार्ड सदस्य लोकनाथ गोप का अंतिम संस्कार कर मंगरपट्टा निवासी फूफा रामेश्वर यादव के साथ घर लौटे थे. कमरे में उनके फूफा पलंग पर सोये गये. वह जमीन पर बिस्तर डालकर सो गया. उसी दौरान करैत सांप ने उन्हें गर्दन के पास डंस लिया. जब उन्हें शरीर में असहजता महसूस हुई, तो उन्होंने परिजनों को जगाकर बताया. परिजनों ने कमरे में रखे बक्से को हटाया तो वहां सांप देखा. परिजन लखन यादव को लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने उन्हें इलाज किया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. कुछ देर में मृत घोषित कर दिया. लखन यादव मुंबई में टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. 17 जून को वह धान की खेती करने के लिए घर लौटे थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है