हजारीबाग. रांची से शव लेकर बिहार के मोतिहारी जा रही एंबुलेंस (यूपी 23टी-4521) हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में एंबुलेंस में बैठे सदरे आलम (55 वर्ष, पिता मेरूमुसाय) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना तीन अगस्त की रात करीब 11.15 बजे बरही बाइपास फोरलेन स्थित भारत माता चौक मासीपीढ़ी के निकट घटी. वहीं दुर्घटना में एंबुलेंस चालक मो जमुरूद्दीन व गुड्डू घायल हो गये. दोनों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लौट गये. सभी बिहार के मोतिहारी जिला के रामगढ़वा थाना के पीपरपंती गांव के रहनेवाले हैं. जबकि मृतक के शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. दाेनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
पास लेने के क्रम में ट्रेकर से टकरायी एंबुलेंस
मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार एंबुलेंस के आगे एक ट्रेलर चल रहा था. एंबुलेंस पास लेने के क्रम में ट्रेलर से टकरा गयी. जिससे चालक के बगल में बैठे सदरे आलम की मौत हो गयी. सदरे आलम अपने रिश्तेदार शाहिद अंसारी का शव लेकर मोतिहारी बेतिया जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस पहुंची. घायलों व दोनों शव को मुर्दा कल्याण संस्थान के नीरज पासवान को बुलाकर अस्पताल भेजा. नीरज पासवान ने बताया कि दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों को पुलिस ने मोबाइल पर जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है