विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के भेलवारा में तीन नहाने जा रही वृद्धा मीना देवी (पति तुलो महतो) की मौत गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले मृतका के भैंसूर की मौत हो गयी थी. हिंदू-रीति रिवाज के अनुसार महिलाओं की टोली तालाब में तीन नहाने के लिए जा रही थी. इसी बीच मीना देवी सड़क पार कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल ने उसे ठोकर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है.
भारी बारिश से गिरा गरीब का आशियाना
चौपारण. बच्छई निवासी भीखन यादव का खपरैल घर बारिश के कारण 30 जुलाई की देर रात अचानक गिर गया. संयोग रहा कि घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई. घर के अंदर मवेशियों को हल्की-फुल्की चोटें आयी है. भुक्तभोगी भीखन ने सीओ से क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा एवं अबुआ आवास की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है