हजारीबाग. शहर के मटवारी गांधी मैदान स्थित निगम मार्केट के आगे अनधिकृत रूप से लगायी गयी फुटपाथ दुकानों को हटाया गया. यह कार्रवाई नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गयी. नगर आयुक्त रविवार की सुबह मटवारी गांधी मैदान पहुंचे. गंदगी देखकर उन्होंने निगम टीम को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ और सफाई अभियान चलाया गया. निगम ने बुलडोजर से करीब 50 फुटपाथ दुकानों को हटाया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देखकर कई फुटपाथ दुकानदार ठेला और गुमटी लेकर भागते नजर आये. वहीं, तिरपाल से लगायी गयी दुकानों को कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही उखाड़ लिया.
जाम और गंदगी से मिलेगी राहत
मटवारी निगम मार्केट में करीब 160 दुकानें निगम की हैं. इन दुकानों के आगे प्रतिदिन करीब 100 से अधिक फुटपाथ दुकानें लगती हैं, जिससे मटवारी रोड पर रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल पांडेय ने बताया कि शहर में जिन स्थानों पर जाम की समस्या है, वहां भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह अभियान मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, स्टेडियम मार्केट, इंद्रपुरी चौक, एकटिया मार्केट सहित कई जगहों पर चलाया जायेगा.गांधी मैदान से सब्जी बाजार हटाया गया, हुई सफाई
मटवारी गांधी मैदान में निगम द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान निगम मार्केट के पीछे और मैदान के चारों ओर फैली गंदगी को निगम की टीम ने साफ किया. मैदान के बीच में लगाये गये सब्जी बाजार को भी हटाया गया. सहायक नगर आयुक्त ने अनधिकृत रूप से दुकान लगानेवाले सभी फुटपाथ दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे दुबारा दुकान न लगायें. निगम के नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नगर प्रबंधक संतोष कुमार, सतीश कुमार, विनय कुमार और दीपक गोस्वामी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है