23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

APAAR ID: झारखंड के हजारीबाग में 44% की बनी अपार आईडी, एक क्लिक पर मिलेगी स्टूडेंट्स की डिटेल्स

APAAR ID: झारखंड के हजारीबाग जिले में तीन लाख 90 हजार 938 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है. इनमें 44 फीसदी की अपार आईडी बनकर तैयार हो गयी है. अपार आईडी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. केंद्र सरकार की पहल पर सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चों की अपार आईडी बनायी जा रही है, ताकि एक क्लिक पर बच्चों की डिटेल्स मिल सके.

APAAR ID: हजारीबाग, आरिफ-झारखंड के हजारीबाग जिले में 44 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी (APAAR ID) बनकर तैयार है. बाकी छात्रों की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) तेजी से बनायी जा रही है. यहां 3,90,938 विद्यार्थी हैं, जिनकी अपार आईडी बननी है. हजारीबाग जिले में सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को मिलाकर कक्षा एक से 12वीं के दो हजार 238 स्कूल हैं. इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख 90 हजार 938 है. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को यू-डाइस कोड जारी किया है. यू-डाइस कोड के अनुसार सदर एवं शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 270 एवं सबसे कम चलकुशा प्रखंड में 60 स्कूल हैं. सदर एवं शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक 81 हजार 659 विद्यार्थी स्कूल से जुड़े हैं. सबसे कम चुरचू प्रखंड में 10 हजार 106 विद्यार्थियों का नाम स्कूलों में दर्ज है.

1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनकर तैयार


केंद्र सरकार के निर्देश पर सरकारी एवं निजी (प्राइवेट) स्कूलों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. हजारीबाग जिले में अब तक 44 प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. 3,90,938 में 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बन कर तैयार है. बाकी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी जा रही है. शिक्षा अधिकारी रोजाना अपार आईडी मामले का रिव्यू कर रहे हैं. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में अलग से सेल बनाया गया है. यहां प्रतिदिन अपार आईडी की रिपोर्ट अपडेट हो रही है.

क्या है अपार आईडी?


अपार आईडी एक तरह का डिजिटल लॉकर है. इसमें एक जगह देश स्तर पर एक-एक विद्यार्थी का उनका स्कूली एजुकेशन संबंधी डाटा मौजूद होगा. सरकार को किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी का डाटा जानने और समझने में आसानी होगी. यह डेटा एक-एक विद्यार्थी का उनके आधार नंबर से जोड़ कर बनाया जा रहा है. इस काम को पूरा करने के लिए यू-डाइस से जुड़े 2235 स्कूल प्रबंधन को जवाबदेह बनाया गया है.

कहां-कितने स्कूल एवं विद्यार्थी

  1. बरही 181-36092
  2. बड़कागांव 172-21784
  3. बरकट्ठा 151-29141
  4. विष्णुगढ़ 214-33178
  5. चलकुशा 60-11198
  6. चौपारण 235-36229
  7. चुरचू 87-10106
  8. डाडी 89-14162
  9. दारू 68-10464
  10. सदर शहर-270-81659
  11. इचाक 149-24285
  12. कटकमदाग 121-20651
  13. कटकमसांडी 144-22207
  14. केरेडारी 140-17069
  15. पदमा 71-11664
  16. टाटीझरिया 82-11049

तेजी से बनायी जा रही अपार आईडी- डीईओ


हजारीबाग के डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा कि जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी सभी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनेगी. तेजी से अपार आईडी बनाने का काम शुरू है. पांच अप्रैल तक 1,72,066 विद्यार्थियों की अपार आईडी बनायी गयी है. कुल 3,90,938 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है.

ये भी पढ़ें: रांची में 4.31 लाख को मिले मंईयां सम्मान योजना के एकमुश्त 7500, अप्रैल से सिर्फ इन्हें मिलेगा हेमंत सरकार का तोहफा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel