24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो बीडीओ ने विभिन्न याेजनाओं को लेकर बैठक की, कहा

बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक हुई.

प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामलों को निबटायें 22हैज106में- बैठक करते बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जितेन्द्र कुमार मंडल ने की. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की योजनाएं, पंचायती राज, बाल विकास परियोजना एवं कल्याण विभाग की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने अधिकारियों को मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त निधियों के समुचित उपयोग पर बल दिया. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिया. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आम जनता से फीडबैक लेने का निर्देश दिया. इसके अलावा बिजली आपूर्ति, राशन वितरण तथा अनुसूचित वर्ग के लिए संचालित योजनाओं पर चर्चा की. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भास्कर राज, कृषि पदाधिकारी पंकज गुप्ता, बीपीओ हीरो महतो, अरुण पासवान, आवास कोऑर्डिनेटर विकास कुमार, आनंद कुशवाहा, आशीष कुमार पासवान, जेई खुर्शीद आजाद, शमसुद्दीन, सीताराम दीवान, निलेश कुमार, श्याम देव कुमार, सुबोध कुमार सिंह, अलका कुमारी, श्वेता कुमारी, अशोक नारायण, रविन्द्र कुमार, इंदु कुमारी, किरण कुमारी, बेबी कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel