टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के एनएच-522 रोल पत्थर के पास रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महुआटांड़ भेलवारा पंचायत के विष्णुगढ़ निवासी विकास गंझू (पिता बंधन गंझू) की मौत हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल चला रहा अशोक गंझू (पिता भोला गंझू) घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए विष्णुगढ़ अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार विकास गंझू बाइक (जेएच02बीयू-2320) से अपने घर महुआटांड़ जा रहा था. इसी दौरान देवघर से सरायकेला खरसावां लौट रही कार (जेएच22जी-2656) से टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में विकास गंझू की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कार सवार फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही टाटीझरिया थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार, एएसआइ पवन कुमार, रामप्रवेश राय पहुंचे. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज जाम स्थल पर पहुंचीं. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. खबर लिखे जाने तक जमा लगा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है